राजू मेहरा भोपाल
बैरसिया उत्सव नगरी बैरसिया में हिंदू उत्सव समिति द्वारा शनिवार को जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस पर भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें नृत्य करते राधा कृष्ण की झांकी, अखाड़े में पहलवानों के करतब,बैंड बाजे की धुन पर डांस करते युवा, आकर्षक तरीके से सजे हुए भगवानों के विमान आकर्षण का केंद्र रहे। चल समारोह का शुभारंभ रेंज चौराहे से हुआ जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बसई के तालाब पहुंचा जहा पर भगवान कृष्ण को स्नान करा कर पूजा आरती की गई रास्ते में विमानों की माताओं बहनों और भक्तों ने केले का प्रसाद चढ़ा कर आरती उतारी।इस चल समारोह में विधायक विष्णु खत्री, पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप सिंह राठौड़, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील धाकड़ सहित कई गणमान्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।