दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दबोह-भिण्ड जिले के लहार अनुभाग मे बोर्ड परीक्षा नकल मुक्त बनाने के लिए बी.आर.सी अजय झा लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।लहार अनुभाग के विभिन्न सेंटरो स्कूलों का दौरा कर उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को मार्गदर्शन दिया।नगर दबोह मे मिडिल स्कूल एवं कन्या शाला हाईस्कूल का निरिक्षण कर छात्रों की बैठक,पेयजल व्यबस्था देखी और शिक्षको से परीक्षा को नकल मुक्त कराने की बात कही।उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशो एवं नियमों का पालन किया जा रहा है उसी क्रम में गुरुवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया है।बोर्ड परीक्षा के नाम पर छात्रों को एवं पालकों को घबराने की जरूरत नहीं है।इस दौरान,अजय झा बी.आर.सी,रामबिहारी समाधिया प्राचार्य,संतोष कौरव प्राचार्य,अनूप भदौरिया,MIS रमाकांत चंसौलिया, आकाश दीक्षित आदि मौजूद रहे।