भरभराकर गिरी कच्ची दीवार,मलबे में दबीं तीन भैंस,दो की हुई मौत तीसरी गम्भीर रूप से घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
किसान को प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा
एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के कठिंगरा गांव में कच्ची दीवार ढहने ने बंधी तीन भैंस दब गई ।मलबे में दबने से दो भैंसों की मौत हो गई वहीं तीसरी भैंस को गांव बालों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया है जिसकी हालत गम्भीर है।सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन करने मौके पर पहुंची है जहां पशु पालक को दैवीय आपदा के तहत मदद का भरोसा दिलाया गया है।वहीं मृत भैंसों का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कठिंगरा गांव में देर रात कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई सुबह जब पशु पालक अरविंद पुत्र सत्यराम निवासी कठिंगरा जैथरा भैंसों को चारा देने गया तो उसने देखा मलबे में भैंसे दबी हुई हैं ग्रामीणों की मदद से भैंसों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है।हादसे में दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई वही एक भैंस का अभी उपचार चल रहा है जिसकी हालत गम्भीर है।घटना की सूचना जैसे ही अलीगंज के उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता जो प्राप्त हुई तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है।क्षेत्रीय लेखपाल शिवा सक्सेना ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट एस डी एम को सौंपी है।करीब ढाई लाख रुपए कीमत की भैंसों का नुकसान हुआ है।वहीं एस डी एम ने दैवीय आपदा के तहत के पशुपालक को मदद का भरोसा दिलाया है।