भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100बीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के कस्बा राजा का रामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी और प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां कस्बा स्थित नगर पंचायत परिसर में भाजपा नेता अर्जुन सिंह राठौर और नगर पंचायत कर्मचारी और भाजपा पदाधिकारीयों के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रचलित कर फूल माला चढ़ाकर प्रणाम किया वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों से सभी को अवगत कराया उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जो सपना देखा था उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा करते दिखाई दे रहे हैं। सैकड़ो योजनाओं द्वारा जो सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं वह भी अटल जी का सपना था अटल जी के नेतृत्व में भारत में पहला परमाणु परीक्षण किया था और अमेरिका के प्रतिबिंबों के बावजूद उन्होंने इसे सफल पूर्वक अंजाम दिया इसके साथ ही अटल जी के नेतृत्व में भारत ने कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त की जो आज भारतीय सैनिकों की वीरता का प्रतीक माना जाता है इस मौके पर लोकेश शुक्ला, सोमेंद्र राठौर, दीपू मिश्रा, हरिश्चंद्र, सत्यव्रत मिश्रा, आशुतोष तिवारी के अलावा भाजपा पदाधिकारी एवं नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।