भाजपा नेता को दहेज में नहीं मिली स्कॉर्पियो गाड़ी तो तोड़ दी शादी
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
गोद भराई में पांच लाख कैश देने के बाद रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया
एटा जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र के मानिक पुर गांव के रहने वाले रमेश पुत्र आंगनलाल ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए दहेज लोभी ससुरालियों की शिकायत कर हुए गुहार लगाई है।पुलिस कप्तान ने पीड़ित की शिकायत सुन हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।पिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता अंकित पुत्र भंवर पाल निवासी ख़ुशरई थाना अवागढ़ के साथ तय किया था।अपने सगे संबंधी देशराज ने मध्यस्थता करते हुए समस्त शादी पंद्रह लाख में तय करवाई थी।दिसंबर माह में उसकी पुत्री रूबी भाजपा नेता सदस्य जिला पंचायत वार्ड नंबर 30 की प्राइवेट मुंह दिखाई सम्पन्न हुई दिसंबर माह में ही लड़के वाले रोका कर गए।शादी पक्की होने पर ही पांच लाख रुपए नकद लड़के बालों को दे दिए गए ।20 दिसंबर को गोद भराई की रश्म तय थी।इसी दौरान लड़के बालों ने स्कार्पियो कार की डिमांड कर दी।जिस पर लड़की के पिता ने असमर्थता जताई ।14 फरवरी को बारात तय थी हलवाई,गेस्ट हाउस,सभी कुछ बुक हो चुका था।दहेज में कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर अंकित ने रिश्ता तोड़ते हुए शादी से मना कर दिया ।लड़की के पिता ने आज कप्तान साहब को लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए अंकित पुत्र भंवर पाल,नीरज देवी पत्नी भंवर पाल,भंवर पाल के दामाद के विरुद्ध लिखित शिकायत की है।वही एस एस पी एटा ने पीड़ित की हर संभव मदद करने की बात कही है।पिता रमेश चंद्र ने बताया कि जब दहेज में स्कॉर्पियो कार की डिमांड होने पर मना कर दिया तो लड़के बालों ने शादी से इंकार कर दिया है।थाने पर गए थे कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए कप्तान साहब से गुहार लगाने आए हैं ।