दैनिक केसरिया हिंदुस्तान अम्बाह से पंकज जैन
अंबाह-हर साल की भांति जयेश्वर महादेव मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम हरदौल का भात का आयोजना चल रहा लेकिन बीच बीच में अश्लील गानों पर डांस चल रहा था। जब पुलिस टीम को लगा कि अश्लील गाने चलाए जा रहे हे तो पुलिस अपनी टीम के साथ कार्यक्रम को रुकवाने पहुंची तो वहा मौजूद भाजपा नेता ने अभद्रता की। एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। हर साल की तरह नगरपालिका ने मेले का आयोजन किया था। मेले में हरदौल का भात नामक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें युवतियां चोली के पीछे क्या है, लेनदेन, छत पर सोया था… जैसे गानों पर मंच पर डांस कर रही थी। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली एएसआई किशन सिंह टीम के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। स्थिति बिगड़ती देख साथी पुलिसकर्मियों ने एएसआई को भीड़ से निकाला। पुलिस ने भाजपा नेता जिनेश जैन और उसके समर्थकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।