भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
– गल्ला मंडी के तत्काल चालू करवाकर किसानों हम्माल (तुलावट संघ) की लूट को रोका जाए। महोदय,
1. यह है कि कृषि उपज मंडी करीब 15 दिन से अधिक समय से बंद पड़ी है। जिससे
वर्तमान समय में कृषि उपज नीलाम नहीं होने के कारण किसानों का तो नुकसान हो रहा है, जरूरत के कारण किसानों को उपज बेचने में लूटा जा रहा है। 2. कृषि उपज मंडी बंद होने से मंडी में हम्माल, तुलावटी लोगों को रोजगार बंद होने कृषि के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच चुका है।
अतः आपसे अनुरोध है इस गम्भीर समस्या का निराकरण आपके अधिकार क्षेत्र में तुरन्त को तुरन्त चालू करवाई जाए। जिससे किसानों की लूट का बंद होने के साथ हम्माल मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध हो सके।
उपर्युक्त समस्याओं का निराकरण 3 रोज में उचित निराकरण नहीं हुआ तो अखिल भारतीय किसान सभा क्षेत्र के किसानों को और हम्मालों को साथ लेकर जो भी घटना घटित होगी उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी। मीडिया प्रभारी देवेंद्र शर्मा और रामस्वरूप मेहता