दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
बैतूल-भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश ने रविवार को भोपाल में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारत माता चौराहे स्थित संघ के प्रदेश कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें बैतूल जिले से भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख विनय डोंगरे के नेतृत्व प्रतिनिधि शामिल हुए। विभाग प्रमुख विनय डोंगरे ने बताया कि प्रदेशके श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संगठन की कार्यपद्धति से परिचित कराना था। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह और प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। सम्मेलन में युवा कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक सशक्तिकरण का प्रशिक्षण एवं श्रमिक हितों और औद्योगिक विकास में उनकी भूमिका पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। इस सम्मेलन में संविदा महासंघ के अध्यक्ष डैनी गौड़, महामंत्री ऋषभ जैन, संविदा संयोजक योगेंद्र दवंडे, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.गोविंद प्रसाद साहू भी अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ उपस्थित थे। सम्मेलन में नेताओं ने युवा कार्यकर्ताओं को सफलता के मंत्र बताए।