दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान दिनेश चौरसिया
घटना क्रमाक- L&T कंपनी की सुरक्षा इंतजाम का टेंडर ले रखी कंपनी कृतिका सिक्योरिटी प्रायवेट लिमीटेड के के ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार दुबे ने थाने पर लिखित आवेदन दिया कि L&T कंपनी की पंप हाउस निर्माण साईड डोंगलापानी से किसी अज्ञात बदमाश द्वारा लोहे का निर्माण मेटेरियल सरिया, प्लेट व गाडर चोरी कर ले गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरुध्द चोरी का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में गोपालपुर पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त पाँच आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे चोरी गया मशरुका 10 नग लोहे की गाडर के टुकडे, 02 नग लोहे की गोल प्लेट के टुकडे व दो मोटर सायकल व नगदी 9650/- रुपये जप्त किये गये।
सहरानीय योगदान थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ व टीम का सराहनीय योगदान रहा है।