आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान9977848634
सनावद-मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लायंस क्लब की जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन और साथियों ने मंगलवार को समीपस्थ शिवकोठी स्थित श्री श्री गोलोक धाम गौशाला में गौसेवा और गौपूजन किया तथा गायों को गुड़,तिल्ली और खली खिलाई। जैन ने कहा कि संक्रांति पर गौसेवा सेवा करना बड़े ही पुण्य का कार्य है। गौशाला के प्रमुख पं.रमेशचंद्र चौकड़े ने जैन और साथियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पं.मनीष चौकड़े,भारती परिहार,उषा पारीक, नेनीशा जैन और संजय दांगोडे उपस्थित थे।