दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दिनेश पौराणिक
जावरा-मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद पुनी व रामचंद्र लोहार मीडिया प्रभारी का नीमच से उज्जैन प्रवास के दौरान संघ के बद्रीलाल मडोतिया जिला संगठन मंत्री,बाबूलाल छाबड़ा जिला कोषाध्यक्ष,संजय द्विवेदी उपाध्यक्ष,दिनेश जायसवाल जावरा तहसील अध्यक्ष,रामदयाल पाटीदार,महेश बैरागी, राधेश्याम पाटीदार,प्यार सिंह पवार ने औपचारिक भेंट कर पूनी व लोहार का शाल श्रीफल से स्वागत किया, साथ ही शिक्षकों की प्रमुख समस्या,’नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता’ पर चर्चा की गई,पूनी ने बताया कि अब शिक्षक संघ की प्रमुख मांग में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता ही प्रमुख मांग है,इस विषय पर विगत दिनों प्रमुख सचिव संजय गोयल से विस्तृत चर्चा हो चुकी है,म. प्र. शिक्षक संघ इस विसंगति रूपी समस्या हेतु लगातार प्रयासरत है जिस पर संघ के ब्लॉक सचिव सौरभ गुप्ता,राधेश्याम चौधरी अशोक मुजाल्दे,सुनील कोठाने , फूंदा सिंह सोलंकी, श्री मति मिथिलेश अवस्थी,हेमंत रायकवार, कैलाश परिहार, कैलाश पांचाल, लालचंद पंचोलिया,श्री मति शकीला खान, श्री मति केसर खान,राजेंद्र सोनी, राजकुमारी जायसवाल मुकेश देवड़ा,ओमप्रकाश व्यास,सुनील कदम, जी, एस चंद्रावत, श्याम रावत,गोपाल राठौड़, चैनी राम राठौर आदि ने कहा कि है समस्या जल्दी हल होना चाहिए जिससे सेवा निवृत हो रहे शिक्षकों का जीवन सुधर सके