दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अंबाह। केदारनाथ की थीम पर बनी 125 किलो, 08 फीट ऊंची 06 फीट चौड़ी कावड़ का महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव टीम द्वारा सिद्धक्षेत्र किशरोली में 108 हर हर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों की टोली मनीरामपुरा धाम संत माखनदास का आशीर्वाद लेने पहुंची। संत माखनदास ने कांवड़ियों की टोली को आशीर्वचन देते हुए कहां कि बच्चों को जन्म से संस्कार ऐसे दें कि बुढ़ापे में तकलीफ न हो। माखनदास महाराज ने कहा कि बच्चे को जन्म से ही ऐसे संस्कार दें कि बड़े होने के बाद बुजुर्गों की सेवा करें। बचपन में ही सेवा की घुट्टी पिला दें। उन्होंने युवाओं से कहा कि बुजुर्गों को अपनेपन का एहसास कराएं। मौके पर सरयूदास महाराज, विद्याराम दीक्षित, भूरा गुदेनिया, पिंकी मिश्रा , नीरज उपाध्याय, विजय उपाध्याय, मंटोली शर्मा, अमित व्यास, रोहित चौधरी, शिवा शर्मा, आकाश शुक्ला, बीटू मिश्रा, कालू थापक, बंटी शर्मा, आकाश दुबे, टुंडा तोमर, दिलवर प्रजापति, राहुल तोमर, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, लवला पंडित, दीपक शर्मा, योगेश तिवारी, सचिन कटारे, विष्णु शर्मा, अमन शास्त्री, गौरव पाराशर, अजय शर्मा, हिमांशु त्रिपाठी, योगेश तिवारी, विक्की शर्मा, भूपेंद्र शुक्ला, पिल्ली श्रीवास, राजू पाराशर, राधे विधायक, रवि शर्मा, कुनाल थापक, शिवम शर्मा, भोला शर्मा, गगन शर्मा, हर्षू गुदेनिया सहित अन्य युवा शामिल रहे।