दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी
आलोट-आलोट विधानसभा के प्रसिद्ध मनुनिया महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर पहुंच मार्गों पर यातायात में जाम से उत्पन्न समस्या के निराकरण, पार्किंग, शौचालय हेतु चलित बाथरूम, पीने के पानी के लिए टैंकर, प्याऊ, चिकित्सा के क्षैत्र में डॉक्टर की टीम, एंबुलेंस, मेला क्षेत्र में लाइट, फायरब्रिगेड व विभिन्न क्षेत्र से पधारे श्रद्धालुओं के बाबा मनुनिया महादेव के उत्तम दर्शन के सम्बन्ध में बैठक कर SDM आलोट, SDOP आलोट, तहसीलदार ताल, थाना प्रभारी बरखेड़ा, विद्युत विभाग, जनपद आलोट जनपद CEO, मंदिर प्रशासन व अन्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
मनुनिया महादेव मन्दिर में शिवरात्रि के दीन श्रद्धालु अधिक संख्या में आते हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाए। अक्सर यह देखा जाता है कि श्रद्धालुओं को मन्दिर में पहुंचने के लिए लम्बे जाम का सामना करना पड़ाता है, मार्गों पर जाम की समस्या न होने पाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि शिवरात्रि के दिन समस्त मार्गों, मेला क्षेत्र तथा मन्दिर में विद्युत की व्यवस्था उचित रखी जाये। मंदिर प्रशासन को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को बाबा के उत्तम दर्शन कराए जाये।