Digital Griot

महाकालेश्वर मंदिर से छड़ी-ध्वज यात्रा रवाना,बड़केश्वर महादेव पहुंच कर होगा मेले का आगाज,आज से लगेगा सात दिवसीय मेल

दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान से रघुनाथ सेन

बाग:- महाकालेश्वर मंदिर से ध्वज नगाड़ों का पूजन कर भगवान श्री गणेश का चोला श्रृंगार बाबा महाकाल की आरती कर छड़ी यात्रा आरंभ की गई। 24 फरवरी को बड़केश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के पश्चात मेले का होगा शुभारंभ।मंदिर के पुजारी महन्त संजयपुरी गोस्वामी ने बताया कि छड़ी यात्रा के प्रथम रात्रि पड़ाव ग्राम खंडलाई में होगा व दूसरे दिन छड़ी यात्रा के बड़केश्वर महादेव पहुंचने पर मां पार्वती का पूजन होगा तथा सूखी लकड़ी की टहनियां रगड़‌कर अग्नि प्रज्वलित की जाएगी। इसी अग्नि से 21 किलो आटे का रोट बनाकर महादेव का भोग लगाया जाएगा। रात्रि को मां चौसठ जोगनी की पूजा-अर्चना कर खप्पर भरा जाएगा। इस अग्नि से धुना और अग्नि प्रज्वलित की जाएगी। कुक्षी बाग रोड से 4 किलो मीटर दूर स्थित बड़केश्वर महादेव का मंदिर है जहाँ पुरी (गोस्वामी) परीवार बाग निवासी के वंशज 16 पुश्तों से पूजन अर्चना करते आ रहे। मालवा निमाड़ का प्रसिद्ध बड़केश्वर मेला श्रद्धालुओं को धर्म, संस्कृक्ति एवं मनोरंजन का मिला-जुला संगम प्रदान करता है। 26 फरवरी को शिवरात्रि महापर्व पर बड़केश्वर में लगने वाले मेले को लेकर धार्मिक आयोजन की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मेले में मनोरंजन के लिए झुले-चकरी आ गए हैं। बाग से लगभग 9

किमी दूर बाग कुक्षी मार्ग से अंदरुनी हिस्से में दो पर्वतमालाओं के बीच बड़केश्वर महादेव का पुरातन मंदिर विद्यमान है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सात दिवसीय मेले की रौनक में वर्ष दर वर्ष वृद्धि हो रही है। आकर्षक झूले एवं आदिवासी लोक संस्कृति को जीवित रखने वाली सामग्री की सैकड़ों दुकानों यहां मंदिर प्रांगण में लगेगी।

लोक संस्कृति का भगोरिया पर्व शुरुआत यहीं से

धार-झाबुआ के आदिवासियों के पर्व भगोरिया की शुरुआत यहीं से होगी। सोमवार को अमावस्या के दिन मांदल की थाप पर आदिवासी भगोरिया नृत्य करते हुए गैर निकालेंगे। एक दुसरे को गुलाल लगाकर बाबा बड़केश्वर महादेव मंदिर पर नारीयल चढाकर रंग पर्व मनाएंगे। अमावस्या के दिन मेले का समापन होगा।

मेला क्षेत्र में रहेंगी कानून व्यवस्था व सुरक्षा

मेला के प्रबंध पर बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने चर्चा में बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले क्षेत्र का प्रख्यात बड़केश्वर महादेव मेले में कानुन व्यवस्था के साथ सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी, जिला पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए एसडीओपी कुक्षी द्वारा महिला पुलिस की भी मांग की गई है। वाहनों के लिए अलग से पॉर्किंग व्यवस्था रहेगी। इस मे जनपद कर्मी व पंचायत द्वारा लेआउट डालने के निर्देश जारी किए गए हैं। मेले के लिए मेला समिति का भी गठन किया जाएगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post