महाकुंभ से लाए गए गंगा जल से जिला कारागार के बंदियों को कराया स्नान,कैदियों और बंदियों ने दिखा उत्साह
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद में स्थित जिला कारागार में महाकुंभ प्रयागराज से लाया गया संगम तट से गंगा जल से जेल में बंद कैदियों और बंदियों को स्नान कराया गया।इस दौरान काफी उत्साह देखें को मिला ।प्रत्येक बैरक में बंद कैदियों और बंदियों को जेल प्रशासन की मौजूदगी में स्नान कराया गया।जेल में बंद लोग महाकुंभ में स्नान करने से लोग वंचित न रह जाए इसलिए शासन की मंशानुरूप महाकुंभ से लाए गए गंगा जल से बंदियों ने स्नान किया।इस दौरान कैदियों और बंदियों में काफी उत्साह देखने को मिला।जेल में बंद 850 बंदियों और कैदियों को स्नान कराया गया है।जेल अधीक्षक अमित कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया जेल में बंद 850 बंदियों और कैदियों को त्रिवेणी से लाए गए गंगा जल से स्नान कराया है।इसके पीछे की मंशा है कि कोई भी बंदी वंचित न रह जाए इसलिए शासन की मंशानुरूप जेल के अन्दर ही जल से स्नान कराया गया है।इस दौरान सभी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है।