महापौर के निर्देश पर बढ़ाई गई सामूहिक विवाह/निकाह योजना में आवेदन की तिथि, बढ़कर हुई 21 अप्रैल हुई
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
छिंदवाड़ा -: मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में दिनांक 30 अप्रैल 2025 को सामूहिक विवाह/ निकाह का आयोजन किया जाना है। विवाह के 15 दिवस पूर्व 15 अप्रैल 2025 को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इस संबंध में नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके के निर्देश पर जन सुविधा की दृष्टि से आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दिया है। हितग्राही 21 अप्रैल तक आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है। इस संबंध में नगर निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आवेदन के तिथि बढ़ने का लाभ अधिक से अधिक हितग्राही लें एवं आवेदन जमा कर शासन की योजना का लाभ लें।
महापौर विक्रम अहके ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाला समारोह डीडीसी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिसके आवेदन जोन कार्यालय अथवा योजना कार्यालय से प्राप्त कर आज ही जमा करना होगा। जनपद क्षेत्र अंतर्गत निवासरत कन्या आवेदको का आवेदन जनपद पंचायत कार्यालय में जमा होगा एवं नगरीय क्षेत्र छिंदवाड़ा अंतर्गत निवासरत कन्या आवेदकों के आवेदन नगर निगम छिंदवाड़ा में जमा होंगे। इस प्रकार आज अंतिम दिन प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।