दैनिक केसरिया हिंदुस्तान श्रीराम सेन
रायसेन-कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ,जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे द्वारा बुधवार को रायसेन दुर्ग पर पहुंचकर यहां 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के त्यौहार पर आयोजित होने वाले मेले के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। रायसेन के ऐतिहासिक दुर्ग पर स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वर धाम शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर विश्वकर्मा ने मंदिर तथा दुर्ग परिसर का भ्रमण कर मेला आयोजन के लिए तमाम समुचित व्यवस्थाएं ,सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एसडीएम मुकेश सिंह ,एसडीओपी प्रतिभा शर्मा सहित अन्य अधिकारी सोमेश्वर धाम मेला समिति के पदाधिकारी श्री हिउ स के अध्यक्ष अनिल चौरसिया कार्यकारी अध्यक्ष रवि खत्री आदि उपस्थित रहे।