दैनिक केसरिया हिंदुस्तान संवाददाता विपिन पटेल तेंदूखेड़ा
इमझिरा::– समीपी ग्राम खैरूआ में ग्रामीणों के सहयोग से प्राचीन निर्मित कुएं के ऊपर देव आदि देव महादेव का एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ, जिस पर महाशिवरात्रि के पावन पर भगवान शिव शंकर की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर के ऊपर कलश स्थापना की गई, भगवान शिव शंकर की स्थापना के पूर्व ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ भगवान की शोभायात्रा ग्राम के सभी प्रमुख मार्गों पर निकली गई। शोभा यात्रा के उपरांत आचार्य श्री ओमप्रकाश शास्त्री, रूपराम पुरोहित, भोलेशंकर कन्हौआ, सुरेश कुमार पुरोहित, के द्वारा मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कर महा रुद्राभिषेक कराया गया। इसके पूर्व ज्ञात हो कि गांव के बीचो-बीच एक प्राचीन कुआं था, जिस कुएं से प्राचीन समय में सभी ग्रामीणों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था हुआ करती थी परंतु रखरखाव और उचित देखभाल न होने के कारण अस्तित्व खत्म होने लगा और इसमें जल आपूर्ति होना बंद हो गई। फिर ग्राम वासियों की सहायता से कुएं के ऊपर लेटर डालकर उसको बैठने के लिए बना दिया गया, परंतु ग्राम के कुछ बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा इस चबूतरे पर भगवान शिवशंकर की स्थापना एवं भव्य मंदिर के लिए ग्रामीणों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, और सभी ने एक मत होकर इस मंदिर के निर्माण में अपना भरपूर सहयोग और मेहनत देकर इस मंदिर का निर्माण करा कर महाशिवरात्रि के पावन पर पर देवादिदेव महादेव की स्थापना की। हमारे प्रतिनिधि को ग्राम के प्रतिष्ठ नागरिक और इस मंदिर के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अजय पटेल ने बताया कि आगामी समय में सभी ग्राम वासियों की सहयोग से इस मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण भी कराया जाएगा एवं मंदिर के आसपास जो निर्माणाधीन जगह पड़ी है उसका भी सदुपयोग मंदिर के लिए किया जाएगा, समाचार लिखे जाने तक शिवरात्रि के पावन पर पर सभी शिव मंदिर एवं धार्मिक स्थानों पर देर रात्रि तक भजन कीर्तन संकीर्तन के कार्यक्रम निरंतर चलते रहे। कार्यक्रम में ग्राम से दीवान बसंतराज सिंह, दीवान अर्जुन सिंह, दीवान इंद्रजीत सिंह, अखिलेश गुबरेले, राजेश पंडा, अजय कुमार पटेल, मुलायम पटेल, नन्हे वीर पटेल, शिव प्रसाद पटेल, सीताराम पटेल, कमलेश कुआंवाले, कलू पटेल, कालूराम छिरा, यशवंत खेरोनिया, धनराज पटेल, धीरालाल सेन, आदि सभी ग्राम वासियों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।।