महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,आला कत्ल किया बरामद,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र नगला रूनी में शुक्रवार को 52 वर्षीय महिला की हुई हत्या का अवागढ़ थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अवागढ़ थाना पुलिस ने प्रकाश में आए हत्यारोपी को प्रबल प्रताप सिंह पुत्र संतोष पाल सिंह निवासी नगला रूनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त की लोहे की रॉड भी बरामद की है।महिला हत्या के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अवागढ़ कोतवाली में एफ आई आर पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी।शुक्रवार को पशुओं को चारा डालने गई महिला लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा मिला था।महिला के सिर में प्रहार कर हत्या की गई थी ।पुलिस ने मृतिका निर्वेश पत्नी अनिल कुमार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया था।मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया था।जांच एजेंसियां ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए थे।अवागढ़ थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महिला की हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले पर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गांव में ही महिला के सिर में प्रहार कर हत्या की गई थी।मामले की गम्भीरता समझते हुए सम्बंधित थाना प्रभारी को मामले के खुलासे के लिए निर्देशित किया था और स्वाट टीम और सर्विलांस को लगाया था।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आला कत्ल बरामद कर लिया है।आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।