महिला को दबंगों घेर कर मारी गोली ,फायर लगने से हुई घायल मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज,परिजनों ने दी तहरीर,आरोपी हुआ फरार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला केवल गांव में अपने घेर से भैंस बांधकर वापस जा रही महिला हो गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी ,गोली महिला के बाजू में लगी जिससे वह लहूलुहान हो गई आनन फानन में गोली लगने से घायल हुई महिला को लेकर परिजन एटा स्थित मेडिकल कालेज पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है।परिजनों ने सूचना डायल 112 को दी।सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची है घटना स्थल का पुलिस ने निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है।महिला को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार नगला केबल निवासी महिला मौसम पत्नी आसू उम्र 30 वर्ष अपने घेर से पशु बांध कर घर वापस जा रही थी तभी गांव के ही रंजीत पुत्र आसाराम ने गलौज शुरू कर दिया जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने एक के बाद एक फायर झोंक दिए ।गोली महिला के बाजू में लग गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई ।फिलहाल महिला के एटा के जिला मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।परिजनों ने एक मुख्य आरोपी सहित चार नामजदों के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत कर ली है।
मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना दोपहर की है महिला पशु बांधकर घर जा रही थी तभी नामजद आरोपी ने गाली गलौज करते हुए नाजायज तमंचे से दो फायर कर दिए गोली महिला के बाजू में लग गई। परिजन घायल अवस्था में महिला को एट स्थित मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां को भर्ती कराया गया है पटना के बाद से आरोपी फरार है परिजनों की तहरीर पर नाम जब आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत की जा रही है।घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।