जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
टीकमगढ़ में शनिवार को जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार ने पटवारियों की टीम के साथ शहर के महेंद्र सागर तालाब का सीमांकन शुरू किया है। 9 लोगों की टीम ने तालाब के कैचमेंट एरिया का निरीक्षण कर सर्वे किया। इस दौरान कई जगह लोगों का अतिक्रमण भी मिला है। तहसीलदार कुलदीप सिंह का कहना है कि
” तालाब के सीमांकन की प्रक्रिया एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। राजस्व निरीक्षक सतौला प्रसाद चौधरी, निरंजन शर्मा के साथ ही पटवारी सुधीर बिदुआ, हेमंत सोनी, मुकेश कुशवाहा, सुनील पांडेय, अखिलेश अहिरवार, सागर जैन और शोभाराम अहिरवार की टीम बनाकर तालाब के रकबा की जांच कराई जा रही है।
दरअसल, शहर के महेंद्र सागर तालाब की जमीन पर कई लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। तालाब की जमीन का कुछ हिस्सा फर्जी तरीके से बेचने का मामला भी सामने आया है। इसे लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जबलपुर हाईकोर्ट ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को चार सप्ताह का समय दिया है। पिटीशन में मिले निर्देश के आधार पर प्रशासन ने इसकी जांच के लिए 9 सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में तहसीलदार कुलदीप सिंह ने दो आरआई और सात पटवारियों की टीम नियुक्त की है।
शहर के हवेली रोड़ निवासी नितिन पुरोहित ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का मामला मानते हुए कलेक्टर को चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि यदि प्रशासन चार सप्ताह में कार्रवाई नहीं करता है तो यह सीधा कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट माना जाएगा। हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।