मां बेटी ने फांसी के फंदे पर झूल कर दी जान आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना कोतवाली निधौली कला क्षेत्र के ग्राम जमलापुर में आज संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटी ने घर के कमरे के अंदर पंखे के लिए लगे हुक में रस्सी से लटक कर फांसी लगाकर जान दे दी एक घर में दो मौतौं से परिवार में हड़कंप मच गया पूरी घटना क्रम में अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ की मां अपने गोद लिए बेटे के नाम जमीन करना चाहती थी पर उसकी बेटी ने क्यों उसके साथ आत्महत्या की यह गुत्थी उलझी हुई है आखिर पुलिस व परिजन क्या छुपाना चाहते हैं घटनाक्रम के अनुसार जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम जमलापुर में आज रीना यादव पत्नी दयाशंकर उम्र करीब 34 वर्ष एवं उनकी पुत्री डोली यादव उम्र करीब 16 वर्ष निवासीगण ग्राम जमलापुर थाना निधौली कला में आज समय करीब 10:00 बजे एक कमरे के अंदर दो पंखों के अलग-अलग लगे कुंदों में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है परिजनों के अनुसार रीना के कोई पुत्र नहीं है तो रीना अपने भाई हरिओम के पुत्र को अपने पास रखना चाहती थी एवं अपने हिस्से की जमीन अपने ससुर से अपने भाई के पुत्र के नाम करने पर अड़ी थी किंतु पति दयाशंकर का कहना था कि जब जमीन मेरे नाम आ जाएगी तब कर देंगे इसी बात पर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था रीना की शादी वर्ष 2006 में हुई थी घटना की सूचना पर मृतिका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए वह भी चुप्पी सादे हैं दोनों की एक साथ मौत पर कुछ नहीं बोल रहे घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मां बेटी के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।