आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-मानव अधिकार दिवस अतंर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जहां पर असलम दहलवी साहब एवं सुश्री पूर्वी तिवारी न्यायाधीश महोदय द्वारा कहा गया कि मानव अधिकार जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं। सभी मनुष्यों को गौरव और अधिकारों के मामले में जन्मजात स्वतंत्रता और समानता प्राप्त है।प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार के अधिकार और स्वतंत्रता दी गई है। नस्ल, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीतिक या अन्य विचार, राष्ट्रीयता या समाजिक उत्पत्ति, संपत्ति, जन्म आदि जैसी बातों पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता सेन वकील साहब द्वारा कहा गया कि जन्म से मानव अधिकार जुड़े हे अगर कोई मानव अधिकार में कुठाराघात करता है तो अदालत में सजा का प्रावधन है इस बीच अभिभाषक संघ अध्यक्ष जेके यादव वकील साहब समस्त अधिवक्ता संघ सम्माननीय अधिवक्ता गण पेरा लीगल वोलेंटियर न्यायालय स्टाफ मौजूद था