- आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-गुरुवार को नन्हीं भांजी ‘मिस्टी’ (श्रीधा) दूसरा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मम्मी, मामा, मामी, नाना,नानी सभी ने बिटिया को आशीर्वाद व उपहार भेंट किए। इस दरम्यान वहां रह रहे सभी बच्चे बेहद खुश नजर आए।घर पर उसका जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य द्वार से लेकर अंदर का पूरा घर रंगबिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। सुबह से ही लोगों ने आशिष देना शुरू किया । मिस्टी के लिए अन्य सभी बच्चे उपहार लेकर पहुंच।सभी ने मिस्टी को उपहार भेंट किये और आशीर्वाद दिया।