दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
रायसेन-रायसेन जिले के सांची जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नरखेड़ा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत 12 मार्च 2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विवाह दिनांक तक वर की आयु 21 वर्ष एवं वधु की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है,इस सम्मेलन में विवाह/निकाह योग्य पात्र जोड़ों के आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। निर्धारित दस्तावेजों में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र,आयु प्रमाण पत्र,आधार, समग्र आईडी,वधु का बैंक खाता एवं समग्र आधार ईकेवायसी के साथ ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जनपद कार्यालय सांची में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी जनपद पंचायत कार्यालय सांची में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।