Digital Griot

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज टीकमगढ़ के दौरे पर, जतारा में 3.30 बजे उतरेगा हेलीकॉप्टर

मनोज सिंह

टीकमगढ़।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दोपहर 3:50 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर जतारा के बेरवार स्थित कार्यक्रम स्थल के पास उतरेगा। सीएम किसान सम्मेलन और जन कल्याण शिविर में लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड को होने वाले लाभ के बारे में किसानों को जानकारी देंगे।जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का खजुराहो में भूमि पूजन करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 44 हजार 605 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने बुंदेलखंड की समृद्धि का सपना देखा था। आज यह सपना पूरा होने जा रहा है। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि जिले में जन जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को केन बेतवा लिंक परियोजना से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। केन-बेतवा लिंक परियोजना से टीकमगढ़ जिला सहित बुंदेलखंड की तकदीर बदलेगी। जिले के दिगौड़ा, जतारा, लिधौरा और पलेरा तहसील के 131 गांव लाभान्वित होंगे।
कलेक्टर ने बताया कि आज किसान सम्मेलन और जनकल्याण शिविर के माध्यम से जिले के हजारों लोगों को शासन की विभिन्न योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे टीकमगढ़ से छतरपुर के लिए रवाना होंगे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post