केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ है।शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाज के तहत विवाह संपन्न कराए गए। वैवाहिक आयोजन में 202 नए जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे करते हुए सात फेरे लिए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर एस के वाजपेई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 202 जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके आगामी भविष्य मंगल कामना की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 8 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शासन द्वारा एक शादी पर इक्यावन हजार रुपए खर्ज करने की व्यवस्था की गई है। जिसमें कन्या के दांपत्य जीवन में खुशहाली गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि 35000 रुपए कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। वहीं दस हजार रुपए की क़ीमत के अन्य सामान,घरेलू जीवन यापन में अन्य व्यवस्थाओं में छ हजार रुपए खर्च किए गए। एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान शामिल होने वाले वैवाहिक परिवारों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रजापालन , डी डी ओ प्रवीण कुमार राय,पी डी सुरेंद्र कुमार गुप्ता,ए सी एम ओ डॉक्टर राम सिंह, डी एस ओ कमलेश कुमार गुप्ता, डी सी मनरेगा प्रभुदयाल,समस्त विकास खंड के खंड विकास अधिकारियों सहित,तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी और वैवाहिक परिवार मौजूद रहे हैं।