मुठभेंड में गैंगस्टर बदमाश के पैर में लगी गोली
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव/श्रीकांत शाक्य
मैनपुरी। बिछवां थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब आधा घंटे चली मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। बताया की पकड़े गए बदमाश पर करीब 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट से भी फरार घोषित था।
रविवार की रात्रि बिछवां थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी को मुखबिर की सूचना मिली की एक गैंगस्टर फर्दपुर मार्ग पर देखा गया है। जब टीम के के साथ घेराबंदी की तभी फर्दपुर मोड पर गैंगस्टर पुलिस को देख बाइक मोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और बदमाश के बीच करीब आधा घंटे चली मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी राहुल मिठास ने बताया की पकड़ा गया गैंगस्टर सोनू उर्फ अनिल नई बस्ती पुखरा दन्नाहार का रहने वाला है। उस पर जानलेवा हमला, चोरी आदि के करीब 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। न्यायालय से भी फरार घोषित चल रहा था। घायल गैंगस्टर के कब्जे से एक बाइक तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।