बैंक लोन के कर्ज से परेशान होकर उटीला के युवक ने की थी अपनी जीवन लीला समाप्त
दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
ग्वालियर-/- ग्राम पंचायत उटीला में निवासरत मृतक अशोक पाठक ने कुछ समय पूर्व बैंक से लोन के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की थी ज्ञात हो कि मृतक युवक अशोक पाठक के द्वारा बैंक के माध्यम से मशीन लेने के लिए बैंक से लोन लिया था परंतु लोन क्लियर होने के बाद भी मशीन नहीं मिली और बैंक की किस्त चालू हो गई जिससे परेशान होकर युवक ने खेत में फांसी लगाकर जान दे दी थी हम आपको बता दें कि यह घटना ग्राम उटीला थाना क्षेत्र की है उटीला निवासी अशोक पाठक पुत्र लक्ष्मी नारायण पाठक किराने की दुकान थी उसके द्वारा उटीला में बैंक के द्वारा लोन लिया गया परंतु लोन की रकम के द्वारा ना मशीन मिली और ना ही रकम उसके उपरांत लोन की किस्त चालू हो गई जिसकी शिकायत उसके द्वारा कोटेशन बनाने वाली कंपनी से की गई परंतु कोटेशन बनाने कंपनी के कर्ताधर्ता पवन शर्मा और आशीष कपूर के द्वारा बैंक से ठगी कर उसके 10 लख रुपए का गवन किया गया जिससे वह मानसिक प्रताड़ित होकर अपने घर पर एक सुसाइड नोट छोडकर आत्महत्या कर ली सुसाइड नोट के माध्यम से बताया गया कि पवन शर्मा और आशीष कपूर की मदद से उसने बैंक से 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था मगर इन लोगों के द्वारा बैंक के साथ ठगी कर उसको पैसे नहीं दिए गए साथ नरेंद्र शर्मा कमलेश जाटव संजय बघेल का भी सुसाइड नोट में नाम लिखा गया है
मृतक अशोक पाठक के द्वारा मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा जिसमें पवन शर्मा और आशीष कपूर ने लोन का रुपए हड़पने की बात कही गई है नरेंद्र शर्मा जो हलवाई का कार्य करता है उसके द्वारा क्रोकरी का सामान म कमलेश को बेचने का भी बात कही गई है जिसके पेसे उसे पैसे अभी तक नहीं मिले और संजय बघेल ने उसके साथ 30000 ठगी की गई जिससे प्रताड़ित होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली