नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान सीहोर
सीहोर। किसान हितेषी विधायक सुदेश राय ने वनखेड़ा के पास कार्यालय के सामने विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई , उन्होंने विद्युत कंपनी के द्वारा किसानों को जारी किए गए लोक अदालत में हाजिर होने के नोटिसो को भी तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए।विधायक सुदेश राय ने साफ शब्दों में कहा कि तुम लोग सुधर जाओ तुम्हारी काफी शिकायतें मिलती हैं मेरे किसानों को परेशान करना बंद कर दो वरना में तुम लोगों के खिलाफ अब बड़ा एक्शन लूंगा।विधायक सुदेश राय गुरुवार को काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने मौके से ही विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को कॉल कर किसानों को स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा बनाए गए फर्जी नोटिस के बारे में बताया और कहा कि मेरे क्षेत्र में यह सब नहीं चलेगा। किसानों से जबरन वसूली नहीं चलने देंगे।बताया जाता है कि विधायक सुदेश राय शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए देवीपुर अहमदपुर चरनाल क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा उन्हें विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा दिए गए वसूली और जेल भेजने की धमकी भरे नोटिसो से अवगत कराया गया था। इसके बाद विधायक सुदेश राय किसानों के लिए एक्शन में दिखाई दिए और उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को बड़ी लताड़ लगा दी। यही नहीं उन्होंने कहा कि किसानों को विद्युत वितरण कंपनी के नोटिस से डरने की जरूरत नहीं है किसानों पर किसी प्रकार की कोई आंच नहीं आने देंगे।