चार लाख पचास हजार के मस्टर डाल हड़पी मजदूरों की राशि पैसा मांगा तो दी जान से मारने की धमकी
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
9644811407
शिवपुरी पोहरी मनरेगा में हुए लाखों रुपए के फर्जी बारे में जिम्मेदारों पर की गई शिकायत फिर भी जिम्मेदार रहे मोन आखिर जिम्मेदार श्रीमती शकुन धाकड़ सचिव के सामने मूक दर्शक क्यों बने रहते हैं कौन है शकुन धाकड़ के पति के सामने बड़े-बड़े अधिकारी रहते हैं नत मस्तक ग्रामीण बताते हैं कि सचिव और मनरेगा संभाल रहे रोजगार सहायक मोहम्मद शरीफ खान के सामने जिला कलेक्टर हो या फिर जनपद सीईओ जैसे अधिकारी नतमस्तक रहते हैं यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूरी जनपद के ग्राम पंचायत मडखेड़ा आदिवासी बहुमूल्य पंचायत जिसमें आदिवासी सरपंच होने के बावजूद भी आदिवासियों को आज भी अपना हक नहीं मिल पा रहा है जब केसरिया हिंदुस्तान की टीम मडखेड़ा पंचायत पहुंची और वहां पर जाकर ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी वर्ष तालाब निर्माण के नाम पर मस्टर डालकर साढे चार लाख रूपए निकाल लिये गए जिसमें से किसी भी मजदूर को आज दिनांक तक ₹2 तक नहीं दिए गए जब भी मांगने की बात आती है तो सचिव कहते हैं कि मेरे पास नहीं आने का निकल जाओ नहीं तो तुड़वा के निकाल दूंगा गांव से यह बात जब ग्रामीणों ने हमारी टीम को बताई तो हमारे पैर तले जमीन खिसक गई और हमने सोचा कि हम इस विषय पर जनपद सीईओ से चर्चा करेंगे लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि सचिव पति दबंग होने के कारण कोई भी अधिकारी उनके विषय में बात करना सही नहीं समझता है मामला यह नहीं है इसके आगे भी कई मामले हैं जिन पर प्रशासन अगर संज्ञान ले तो जरूर भ्रष्टाचार उजागर होगा मनरेगा का पैसा जबकि हितग्राही के खाते में जाता है हितग्राही से अंगूठा लगवा कर पैसा रखने वाले रोजगार सहायक और सचिव पति और सचिव के विरुद्ध क्यों नहीं कार्रवाई की जाती गरीब आदिवासी जो की जंगल में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों का हक डकार रहे ऐसे सचिवों पर कारवाई कब होगी इसी विषय को लेकर हम जल्द जिला कलेक्टर महोदय को खबरों के माध्यम से अवगत कराएंगे और बताया जाएगा कि यह व्यक्ति धड़ल्ले से कहता है कि कलेक्टर तक को मैं पैसा देता हूं सभी को खरीद के बैठा हूं तुझे जहां जाना है तो जा इस तरह की की बात अगर प्रशासनिक अधिकारी करता है कर्मचारी करता है तो बड़ी निंदनीय बात है क्या इस पर कलेक्टर महोदय कार्रवाई करेंगे