आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-जहाँ एक ओर मेले के भूमि पूजन को चार दिन बीत चुके हैं और व्यापरियों को जमीन ना मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मेला समिति को नवाचार को प्रथक कर मेला यथावत लगाने और दुकानदारों की दुकान लगवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड रही है जिसके चलते आज प्रशानिक अधिकारीयों के अमले ने मेला ग्राउंड पहुंचकर व्यापरियों की पीड़ा सुनी व्यापरियों ने कहा कि हमारे साथ होती है कालाबाजारी और हमें मंहगी दुकान खरीदना पड़ती है जिसके चलते हमें काफी नुकसान उठाना पड़ता है अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री प्रताप सिंह अगास्या ने मेला प्रभारी और समिति को निर्देशित किया कि भूखण्ड आवंटन मे पारदर्शिता रख कर प्रत्येक दुकानदार को भूखण्ड उपलब्ध करवाये जाये और प्रत्येक दुकान की जांच की जाये कि दुकान सही व्यक्ति के पास है उसके साथ कोई कालाबाजारी तो नहीं हुई यदि ऐसा हुआ होतो उक्त व्यक्ति की दुकान निरस्त कर दुकान पर मौजूद व्यक्ति को भूखण्ड आवंटित किया जाये और उसी के नाम से मेला समिति भूखण्ड आवंटन की रशीद भी जारी करे जिस पर समस्त व्यापरियों ने अपनी सहमति जाहिर करी।