Digital Griot

मोरटक्का पुल को खतरा : राखड़ के ओवरलोड डंपरों से दो घंटे तक लगा जाम ,एक्सपर्ट की चेतावनी बेअसर

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सनावद से बड़वाह, धामनोद और इंदौर को जोड़ने वाले मोरटक्का पुल की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। इंदौर के इंजीनियर कॉलेज (एसजीएसआईटीएस) के प्रोफेसर चेतावनी दे चुके हैं कि 70 साल की उम्र पार कर चुका पुल कमजोर हो चुका है। भारी वाहनों के निकलने से वह टूट सकता है। बावजूद राखड़ के ओवरलोड डंपर इसी पुल से गुजर रहे हैं।
गुरुवार को मोरटक्का पुल पर दो घंटे तक जाम लगा रहा है। पुल से गुजरने के दौरान एक ओवरलोड डंपर ने दूसरे ओवरलोड डंपर को ओवरटेक किया। इसी दौरान राखड़ से भरे एक हाईवा डंपर का टायर फट गया, जिससे रास्ते में दोनों तरफ 5-5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया।

पुल पर चलाया जाएगा चेंकिंग अभियान

बता दें कि इस पुल पर 20 टन से ज्यादा वजनी वाहनों को अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन 70 से 80 टन वजनी वाहन एक साथ एक के पीछे एक लाइन में चले आते हैं। वहीं, अन्य ट्रक जो खाद्य सामग्री लेकर जाते हैं, उन्हें प्रतिबंध का हवाला देकर पलटा दिया जाता है। उन पर चालानी कार्रवाई की जाती है। परिवहन विभाग भी इन डंपरों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इधर, आरटीओ जगदीश बिल्लौरे का कहना है कि हमने दो दिन पहले ही इन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी। अब मोरटक्का पुल पर भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। संबंधित वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post