देनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो चीफ अमित जोशी
निवाड़ी-यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे एक सैंकड़ा ऑटो चालकों पर यातायात प्रभारी नीरज शर्मा व यातायात स्टाफ़ ने चलानी कार्यवाही कर 30 हज़ार रुपय समन शुल्क वसूला गया*बड़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु 100 से अधिक ऑटो पर रॉंग साइड पर स्वयं यातायात प्रभारी ने खड़े होकर जाली और लोहे की रॉड लगवाई ऑटो चालकों को निर्धारित गणवेश में आधार कार्ड सहित एवं मोबाइल नंबर गाड़ी में चस्पा करने हेतु समझाइए दी गई पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉक्टर राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिले में लगातार वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु प्रयास किया जा रहे हैं जिनके चलते यातायात प्रभारी सूबेदार नीरज शर्मा द्वारा आज दिनांक 22 2.2.2025 को ओरछा क़स्बे अंतर्गत ऑटो चालक जिनके द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था ऐसे ऑटो चालकों पर चलानी कार्यवाही कर लगभग 30000 का सामान शुल्क वसूला गया। वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु ऑटो से सवारी रॉन्ग साइड उतर जाती हैं जिसके चलते 100 से अधिक ऑटो में रॉन्ग साइड जाली लगाकर पैक की गई । तथा समस्त ऑटो चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जैसे क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाना , निर्धारित जगह पर पार्किंग करना ,यातायात नियमों का पालन करना आदि समझाइए दी गई साथ ही ओरछा जो कि विश्व स्तरीय पर्यटक नगरी के रूप में विख्यात है को अपराध मुक्त रखने हेतु समस्त ऑटो संचालकों को ऑटो में मोबाइल नंबर आधार कार्ड चश्पा करने हेतु निर्देश दिए उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी नीरज शर्मा , उ.नि धूराम अहिरवार ,प्र.आ प्रशांत,चंद्रभान,अनिकेत,पवन की भूमिका रही।