जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़।आज दोपहर ईदगाह मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में एक लड़की आरोपी युवक के साथ थी तभी दोनों के बीच कुछ कहा- सुनी हो गई, इसी बीच युवक ने आव देखा न ताव सीधे लड़की पर फायर कर दिया जो उसके सीने में जाके लगा है तत्पश्चात रेस्टोरेंट संचालिका ने जोर- जोर से आवाज लगाई तो आस- पास के लोग उपस्थित हो गये। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी ने एक फायर और किया पर उपस्थित लोगों ने उसे दबोच कर जमकर पिटाई कर दी, घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है । बताया गया है घायल लड़की को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली है लड़की की हालत गंभीर होने से डाॅक्टर ने झांसी मेडीकल कॉलेज के लिए रिफर किया है घटना की वजह प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहां खास बात ये है कि आरोपी युवक और लड़की की उम्र 20- 25 के आस पास है इस उम्र में भविष्य को संवारने के लिए जद्दोजहद होनी चाहिए पर उठाया गया एक ग़लत कदम भविष्य तो चौपट करता ही है और अचानक ऐसी घटना सामने आ जाने पर सलाखों के पीछे भी जाने पड़ता है जान भी जा सकती है।