आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद– ग्राम नलवा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पवित्र स्थल ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर फेरी वाले पैदल श्रद्धालुओं के लिए 3 दिवसीय आयोजन किया जाता हे। गांव के सोहन यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया करीब 15 सालों से गांव के सभी युवा साथियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से हर वर्ष 3 दिन तक करीब हजारों पैदल श्रद्धालुओं आते हे। इस आयोजन में 2 दिन भोजन प्रसादी भंडारा चलता हे तथा महाशिवरात्रि के दिन सभी श्रदालुओं को साबूदाना खिचड़ी वितरित की जाती हे जिसमें करीब झिरन्या भीकनगांव सहित दूर दराज से श्रद्धालु पैदल आते हे नलवा में रात्रि रुकने के पश्चात सुबह ओंकारेश्वर के लिए निकलते हे जिन्हें चाय नाश्ता भोजन वितरित किया जाता हे तथा रात्रि रुकने की व्यवस्था की जाती हे।गांव के सभी युवा साथियों की एकता का परिचय हे जहां संगठन हे वहा कोई भी काम असफल नहीं हो सकता मंडल अध्यक्ष सोहन यादव ने सभी ग्रामवासी एवं युवा साथियों को इस पुनीत कार्य हेतु बधाई दी।