दीपक तोमर महेश्वर दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
युवा उत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय मंडलेश्वर ने पाया प्रथम स्था
उच्च शिक्षा विभाग भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव खेल स्पर्धाओं के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय मंडलेश्वर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता श्री कंवरतारा कॉलेज मंडलेश्वर में आयोजित की गई थी।जिसमें जिले के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया था। फायनल मैच 2-0 से जीत कर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल टीम में संस्था के विद्यार्थी प्रांजल पाटीदार, सत्यम पाटीदार, जय सिंह पटेल ,मोहित पाटीदार, नकुल पाटीदार ,ऋषभ पाटीदार यश सोलंकी एवं कीर्तन पटेल शामिल थे । विद्यार्थियों की इस सफलता पर मेनेजिंग डायरेक्टर बी .एम.पाटीदार ने बताया की विगत वर्षो मे भी महाविद्यालय के ऊर्जावान विधार्थियो ने विश्वविद्यालयीन स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है । एकेडमिक डायरेक्टर संजय गर्ग ने जीत की इस परंपरा को जीवित रखने के लिए टीम के सभी सदस्यो को बधाइयाँ प्रेसित की। टीम कोच अंकित चौरे एवं समस्त सम्मानीय स्टाफ सदस्यों ने ऊर्जावान विधार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।