दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मण्डलेश्वर (निप्र) खरगोंन में आगामी 11 नवम्बर से होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव में शासकीय महाविद्यालय मण्डलेश्वर के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे ।उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के युवा उत्सव प्रभारी डॉ एस एस ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित युवा उत्सव में जिन प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनमें से एक दल बनाया गया है जो खरगोंन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा। इस दल में मेहंदी प्रतियोगिता के लिए राधिका पटेल रंगोली के लिए कृष्णा सेन प्रश्न मंच के लिए शालू मुकाती अलका चौहान सुमीत भालेकर एवं मुस्कान सेन वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए पक्ष में अलका चौहान एवं विपक्ष में आयुषी मंसोरे परिचर्चा के लिए शालू मुकाती एवं गायन में मेघा शिंदे अपनी प्रस्तुति देगी। प्राचार्य डॉ मुकेश सांठे प्रशासनिक अधिकारी डॉ सन्तोष बर्डे डॉ ओ एस परिहार डॉ प्रवीर पांडे डॉ रजनी सूर्यवंशी डॉ फौजिया अजीज प्रो चेतना सिद्धड डॉ आरती सुगन्धी क्रीड़ा अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित टीम का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।