यूको बैंक के मैनेजर व स्टाफ पर सात लाख बीस हजार का एक और आरोप
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
करोड़ों रुपए की ठगी में मैनेजर जा चुका पहले ही जेल एसपी ने दिए थाना प्रभारी को जांच के आदेश
एटा जनपद के निधौली कलां थाना क्षेत्र के नगला मनी के रहने वाले एक शिकायत कर्ता ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से यूको बैंक के मैनेजर की लिखित शिकायत की है।आरोप है कि उसने जी टी रोड स्थित यूको बैंक से 22 लाख रुपए का लोन कराया था।बैंक से फुटकर में चौदह लाख अस्सी हजार रुपए खाते से निकाल लिए ।सात लाख बीस हजार रुपए का बैंक मैनेजर और उसके स्टाफ ने घोटाला कर लिया है।शिकायत कर्ता रणवीर सिंह पुत्र अतिवीर सिंह की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए है।जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने यूको बैंक की शाखा में खाता खुलवाकर लोन करवाया था।लोन की रकम निकासी फार्म भरकर अलग अलग बार भरकर चौदह लाख अस्सी हजार निकाल लिए बकाया सात लाख बीस हजार रुपए खाते में छोड़ दिए थे कुछ दिन बाद जब खाता चेक किया तो उसमें से पैसे गायब थे कई बार बैंक मैनेजर और उसके स्टाफ पैसे दिलाने की गुहार लगाई परंतु मैनेजर और उसका स्टाफ झूठी दिलासा देते रहे ।पैसे वापस नहीं किए फोन पर मैनेजर आज कल करता रहा।आपको बता दें पिछ्ले सप्ताह ही कोतवाली नगर पुलिस ने यूको बैंक के मैनेजर अच्युत त्रिपाठी को एक करोड़ चालीस लाख रुपए के गबन के आरोप में जेल भेजा है।आरोपी मैनेजर अच्युत त्रिपाठी,उपनप्रबंधक कंचन अश्वनी,कैशियर रामचंद्र के विरुद्ध छ मुकदमें दर्ज हैं।पीड़ित खाताधारकों की लिखित एफ आई आर के आधार पर आरोपी बैंक मैनेजर को पुलिस एक करोड़ चालीस लाख के गबन के आरोप में जेल भेज चुकी है।बैंक मैनेजर के जेल जाने की खबर के बाद खाताधारकों का बैंक जाकर खाता चेक करवाने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में शिकायत कर्ता ने अपना खाता चेक करवाया था।लोन के खाते में पैसे नहीं होने पर मैनेजर से पैसे वापस देने के लिए कहा लेकिन वह आना कानी करता रहा।हार थक कर खाताधारक ने आज एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है ।वही पुलिस कप्तान ने सम्बंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।