यूपी बोर्ड परीक्षा में शिक्षा माफिया ने छात्रों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
छात्र बोले 40 मिनट देरी से शुरू पेपर, दी फटी कॉपी
जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के श्री कृष्णा देवी हायर सेकंडरी स्कूल उभई रोड विथरा पर परीक्षा देने गए करीब 40 छात्रों ने एसडीएम अलीगंज से परीक्षा केंद्र पर चल रही अनियमितता को लेकर शिकायत की है। जिसके बाद एसडीएम अलीगंज ने जांच के आदेश दिए हैं।
समझिए क्या है पूरा मामला
जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा और तेज सिंह इंटर कॉलेज नगला सिमरा से इंटरमीडिएट के छात्रों की द्वितीय पाली में परीक्षा थी। सभी छात्र अपने तय समय पर परीक्षा केंद्र के अन्दर पहुंचे थे। जिसके बाद उनके कमरे बार बार बदलवाए जाते रहे। जिसकी वजह से छात्रों को करीब 40 मिनट देरी से पेपर मिल पाया। छात्रों ने बताया 40 मिनट देरी की वजह से छात्रों का पेपर छूट गया। इस घटना की जानकारी छात्रों ने स्कूल प्रशासन को दी। जिसके बाद में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारी छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।
छात्र बोले- अपने स्कूल के बच्चों को बैठाया अलग
छात्रों का कहना है स्कूल की लड़कियों का सेंटर उसी कॉलेज में था। वहां लड़कियों को अलग बैठाया गया। हम लोगों को 40 मिनट तक इधर उधर घुमाते रहे।एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार ने बताया एस के डी हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शिकायत करने आए थे ।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सीटिंग प्लान में गड़बड़ी होना पाया गया है और भी तथ्यों की जांच की जा रही है।अन्य कोई शिकायत नहीं है मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।