रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव/श्रीकांत शाक्य
औंछा/मैनपुरी। सोमवार को कस्वा से जसराना जाने वाले मार्ग स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक छात्र छात्राओं ने भाग लेकर मनमोहक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रंगोली प्रतियोगिता के अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिमा सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में कलात्मक अनुभव उत्पन्न होता है। रंगोली बनाने से सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है तथा पॉजिटिव एनर्जी उत्पन होती है। छात्र छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढचढ़कर हिस्सा जरुर लेना चाहिए। प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि रंगोली देवी देवताओं के स्वागत के लिए बनाई जाती है। रंगोली से देवी देवता प्रसन्न होते है। इस मौके पर हेमा शिवानी, आशु, अविशा, भावना, आनंद आदि लोग उपस्थित रहे।