दैनिक केसरिया हिंदुस्तान रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
लहार – गांव असवार के निवासी गौभक्त रंजीत तोमर ने अपने भांजे हरिओम चौहान के जन्मोत्सव पर लहार नगर में प्रतिदिन चलने वाले गौ भडारे में स्वैच्छिक सहयोग राशि देकर गौ भंडारा करवाया रोड पर भटकती भुखी गायों को खिलाया गया हरा चारा इस अवसर पर वालक हरिओम चौहान के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु के लिए गौमाता से प्राथना की गई