रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के मेडिकल कालेज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ रजनी पटेल में फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया बजरंग दल के बैनर तले कैंप का आयोजन किया गया है। दोपहर तक करीब दो दर्जन से अधिक लोग रक्तदान करने पहुंचे भाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी शिविर के दौरान ब्लड डोनेट किया है। रक्तदान को दुनिया भर में महादान कहा जाता है इसी क्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जिला मेडिकल कॉलेज एटा में कैंप आयोजित किया शिविर में रक्त में लोगों ने रक्तदान किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के शिविर आयोजित होते रहने चाहिए बजरंग दल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार रक्तदान शिविर अलग-अलग सी एच सी और पीएच सी और जागरूक लोगों के कहने पर उनके बताए हुए स्थान पर कैंप लगाए जाते रहे हैं लेकिन आज जिला मेडिकल कॉलेज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है और शिवर लगवाया है उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों के आग्रह पर स्वास्थ्य कर्मियों को भेज कर मशीन भेज कर स्वास्थ्य विभाग कई बार कैंप लगा चुका है उन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करने की अपील की है। वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रजनी पटेल ने जानकारी साझा करते हुए बताया बजरंग दल के द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होंने आयोजित को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता रहा है लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य करते हैं जगह-जगह कैंप लगते हैं आज के आयोजित शिविर में लगभग 25 लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं कई लोग अभी भी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उन्होंने कहा रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है जबकि रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।