राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – जिले के हटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजपुरा के कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास रजपुरा में आज माँ बेटी मेला और विदाई समारोह का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि हटा विधायक उमादेवी खटीक ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हटा विधायक उमादेवी खटीक ने जनप्रतिनिधियों के साथ मंच से कन्यापूजन और मातृ शक्ति का सम्मान किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्क्रतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर छात्रावास में रहकर बारहवीं उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही वर्ष 23-24 में उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, ग्राम पंचायत रजपुरा की सरपंच सीतारानी यादव, जिला पंचायत सदस्य मोहनी अभिषेक जैन, जनपद पंचायत हटा उपाध्यक्ष राजकुमारी छिरोल्या, जशवेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, भगवान सिंह सचिव, लकी अहिरवार, ठाकुर महेश्वर सिंह ,सूखा नामदेव, प्रकाश सोनी और वार्डन क्रांति अहिरवार, सहायक वार्डन सुनीता अहिरवार की उपस्थिति रही,कार्यक्रम में अभय जैन और शिवा भटेले ने कुशल संचालन किया