रहस्यमय ढंग से घर से दो बच्चे हुए गायब पुलिस ने सकुशल किए बरामद
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज कस्बे के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के चौदह वर्षीय बेटा चार दिन पहले रहस्यमई ढंग से गायब बुधवार को हो गया था जिसको पुलिस एव सर्विलांस की टीम की मदद से सकुशल बरामद कर लिया गया है कोतवाली अलीगंज में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी जिसको लेकर पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही थी आज दिनांक 25जनवरी समय करीब साम पांच बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी एव सुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गई है सपा कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंच कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। सैनिक प्रकोष्ठ विधानसभा प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिस और परिवार की मेहनत रंग लाई है जिसके चलते बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है आगे की जानकारी बच्चे के घर आने पर ही प्राप्त हो सकेगी। थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर द्वारा बताया गया कि बुधवार को बच्चों की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें एक बच्चा साथ में लैपटॉप लेकर के गया था जिसके टिन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की टीम की मदद से लोकेशन के माध्यम से आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गयाना है।