गायव हुए दो बच्चों को एटा पुलिस ने दिल्ली से सकुशल किया बरामद,परिजनों ने पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण कर किया सम्मानित
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला राधा कृष्ण निवासी सैनिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव का बेटा और उसका एक दोस्त चार दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था ।पिता विनोद यादव की लिखित तहरीर पर अलीगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई ।मामले के गम्भीरता को समझते हुए पुलिस ने दोनों किशोर की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन का गठन कर खोज बीन के लिए लगा दिन।बस स्टैंड,रेलवे स्टेशनों पर गुमशुदा के पोस्टर लगवा दिए।पुलिस को दोनों किशोर शनिवार को देर शाम दिल्ली के बल्लभ गढ़ रेलवे स्टेशन पर चाय पीते मिले पुलिस ने दोनों किशोरों आर्यन पुत्र विनोद उम्र 11वर्ष,सागर पुत्र सत्यभान उम्र 14 वर्ष को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपर्द कर दिया है।पुलिस की कड़ी मशक्कत और मेहनत से प्रसन्न होकर परिजनों और सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अलीगंज कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मियों कोबाशिक स्तंभ भेंट कर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया है ।दअरसल दोनों किशोर घर पर वगैर बताए बुधवार को घूमने निकल गए थे।देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई।पुलिस ने चैलेंज समझते हुए सर्विलांस,साइबर टीम और थाना पुलिस की मदद से किशोरों की तलाश शुरू कर दी।चूंकि दोनों किशोर कोई मोबाइल साथ नहीं ले गए थे इसलिए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी।एक लैपटॉप किशोर अपने साथ ले गए थे जिस पर सोशल साइटों पर चैट कर रहे थे पुलिस ने ट्रैक कर दिल्ली से दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपर्द कर दिया है।वही परिजनों ने पुलिस कर्मियों का अलीगंज कोतवाली में भव्य तरीके से सम्मान किया है।मामले पर क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बच्चे घर से वगैर बताए घर से चले गए थे पुलिस के सामने बहुत बड़ा चैलेंज था ।तीन टीमों का गठन कर तलाशी शुरू कर दी गई कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को दिल्ली से बरामद कर लिया है।