Digital Griot

राखड़ से भरे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल घायल को किया खरगोन रैफर

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान9977848634

सनावद-बेड़िया थाना के ग्राम बड़गांव मे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें अंधगति से चल रहे राखड के डंपर ने एक बाईक सवार को टक्कर मार कर इस भीषण हादसे को अंजाम दिया राखंड के डंपर वालों का आतंक इतना बढ़ गया जिसके चलते य़ह प्रतिदिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देते हैंजय सिंगाजी नाम के डंफऱ और बाईक सवार इतना भीषण हादसा हुआ कि बाईक सवार कमलपिता पूना जी निहाल 26 वर्ष निवासी डालिया खेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई वही उसके साथी ग्राम टोकलाय के कान्हा पिता सरवन उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया है पुलिस ने डंफऱ जप्त कर प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी हैं वही ड्राइवर घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post