राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – वनों के संरक्षण एवं विकास हेतु जन-सहयोग प्राप्त करने के लिये राज्य शासन के काष्ठ के विदोहन से प्राप्त होने वाली काष्ठ की बिक्री से प्राप्त राजस्व की 20 प्रतिशत राशि संयुक्त वन प्रबंधन समिति को देने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया। इसी तारतम्य में वन परिक्षेत्र तेजगढ़ परिसर (सामान्य वन मंडल दमोह) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार )धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मां सरस्वती का पूजन एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । राज्यमंत्री श्री लोधी का स्वागत वन मंडलाधिकारी ने किया। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए एवं ग्राम वन समितियों को खाना बनाने की सामग्री एवं स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए इसके पश्चात एक पेड़ माँ के नाम का पौधा रोपण किया गया।कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी दमोह ने 20 प्रतिशत राशि लाभांश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर परिक्षेत्र तेजगढ़ में 20 प्रतिशत लाभांश राशि से ग्राम वन समिति हरदुआ, सांगा, गोरखा, करनपुरा, करौंदी, वंशीपुर, समदई, पटेरिया में ग्राम वन समितियों को खाना बनाने की सामग्री एवं ग्राम वन समिति, गुबरा, घुटरिया, गिदरा, मोहड़ में स्कूली बच्चों को बैग का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह लोधी ने किया एवं सभी का आभार वन परिक्षेत्र अधिकारी तेजगढ़ नीरज पाण्�