राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)लखन पटेल अजब धाम पहुंचे। उन्होंने अजब धाम में छोटे सरकार से भेंट की। जै-जै सरकार वार्षिक महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर बैठक में राज्यमंत्री श्री पटैल ने कानून व्यवस्था एवं आमजन की बुनियादी सुविधाओं/व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, लोकेन्द्र पटैल (लकी भैया)कार्यक्रम आयोजक कमेटी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री जी हेलीपैड से सीधे जै जै सरकार अजब धाम मन्दिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। तदोपरांत मन्दिर प्रबंधन द्वारा उपलब्ध बैट्री चलित खुली जीप से कथा पण्डाल आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। यहां मंच पर साधु-संत जनो से भेंट कर आशीर्वाद लेंगे । मुख्यमंत्री डॉ.यादव सभा को सम्बोधित करेंगे।