राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटैल ने जनकल्याण की दृष्टि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में अपनी विधायक निधि से मानव शव रखने हेतु डीप फ्रीजर एवं मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए वॉटर कूलर यू.वी. प्यूरीफायर के साथ उपलब्ध कराया है। डीप फ्रीजर के अस्पताल में उपलब्ध होने से मानव शव को अधिक समय तक रखा जा सकता है। उसके साथ ही वॉटर कूलर यू.वी.प्यूरीफायर अस्पताल में उपलब्ध होने से गर्मी के दिनों में मरीज एवं उनके परिजनों को साफ एवं ठण्डा पानी उपलब्ध रहेगा।